bhaTThii meaning in hindi
भट्ठी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विशेष आकार और प्रकार का ईंटों आदि का बना हुआ बड़ा चूल्हा जिसपर हलवाई पक्वान्न बनाते, लोहार लोहा गलाते, वैद्य लोग रस आदि फूँकते अथवा इसी प्रकार के और और काम करते हैं , (भिन्न भिन्न कार्यों के लिये बट्ठियों का आकार और प्रकार भी भिन्न भिन्न हुआ करता है )
- देशी मद्य टपकाने का कारखाना , वह स्थान जहाँ देशी शराब बनती हो
भट्ठी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभट्ठी से संबंधित मुहावरे
भट्ठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा चुल्हा, ईट, खपड़ा आदि के पकाने का पजावा, हलवाई का बड़ा चूल्हा, देशी मद्य बनाने का स्थान
भट्ठी के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : भटिया 1. खास कामों के लिए बना बड़ा चूल्हा. 2. माँद
भट्ठी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लौह तपाने की अंगीठी, चबेना भूनने का चूल्हा, दारू बेचने का कक्ष
भट्ठी के ब्रज अर्थ
भट्टी
स्त्रीलिंग
- बड़ा चूल्हा
भट्ठी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- देशी शराब चुलाने और बेचने का स्थान; हलवाई, वैद्य, लोहार आदि के काम करने का ईंट का बड़ा चूल्हा
भट्ठी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ चूल्हि जाहि पर दारू चुआओल जाइत छल; दारू बनएबाक कारखाना, मदिरालय
- धोबिक चूल्हि
Noun
- distillery, tavern, wineshop.
- washerman's oven
भट्ठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा