भतुआ

भतुआ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भतुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसे अधिक भात या भात ही भात खाने की आदत हो, ऐसे लोग जो बारात आदि में भोजन को असली लक्ष्य बनाकर जाते हैं, व्यं अ

भतुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफे़द कुम्हड़ा, पेठा

    उदाहरण
    . भतुए से एक प्रकार की मिठाई भी बनती है

भतुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बत्तु साग, सफेद कुम्हड़ा, पेठा, शीश कोढ़ा

भतुआ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कूष्मांड , सफेद कुम्हड़ पेठा

भतुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक उजले रंग की कुम्हड़ा प्रजाति की सब्जी;

    उदाहरण
    . भतुआ से भतुआपाग बनेला।

Noun, Masculine

  • a vegetable in the gourd family.

भतुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पेठा, कुष्मांड, भूआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा