भौंर

भौंर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भौंर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक काला परदार कीड़ा जो फूलों का प्रेमी माना जाता है; भ्रमर, बड़ी मधुमक्खी; भ्रमर, भबरा; जल का घुमावदार गर्त, पानी के भीतर किसी गहरे गड्ढे की ओर जलप्रवाह का घूमता हुआ विवर

भौंर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a whirpool
  • see भौंरा

भौंर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भौंरा, चंचरीक
  • तेज बहते हुए पानी में पड़नेवाला चक्कर, आवर्त, नांद

    उदाहरण
    . नाउ जाजरी धार मैं अदफर भौंर भुलान । यदुपति पार लगाइए मोंहि अपना जन जान ।

  • मुश्की घोड़ा

    उदाहरण
    . लील समंद चाल जग जाने । हासल भौंर गियाह बखाने ।

भौंर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भौंरा

भौंर के गढ़वाली अर्थ

भौंरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भंवर, जलावर्त, नदी में घूमता हुआ जल जो गड्ढा बना देता है
  • काले रंग व पंख वाला एक पतंगा, भ्रमर, बड़ी मक्खी |

Noun, Masculine

  • a whirlpool.
  • a large black bee, a big bee.

भौंर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महों, पानी की भँवर, काला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा