bhau.nraa meaning in magahi
भौंरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- भ्रमर, फूलों पर मँडराने और उनका रस पीने वाला काले रंग का पंखदार कीड़ा
भौंरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a black-bee, beetle
- a top (kind of toy)
भौंरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काले रंग का उड़नेवाला एक पतंगा जो गोबरैले के बराबर होता है और देखने में बहुत द्दढ़ांग प्रतीत होता है , भ्रमर , चंचरीक
विशेष
. इसके छह पैर, दो पर और दो मूछें होती हैं । इसके सारे शरीर पर भूरे रंग के छोटे छोटे चमकदार रोएँ होते हैं । इसका रंग प्रायः नीलापन लिए चमकीला काला होता है और इसकी पीठ पर दोनों परों की जड़ के पास का प्रदेश पीले रंग का होता है । स्त्री के डंक होता है और वह डंक मारती है । यह गुंजारता हुआ उड़ा करता है और फूलों का रस पीता है । अन्य पतंगों के समान इस जाति के अंडे से भी ढोले निकलते हैं जो कालांतर में परिवर्तित होकर पर्तिगे हो जाते हैं । यह डालियों ओर ठूठी ठहनियों पर अंड़े देता है । कवि इसकी उपमा और रूपक नायक के लिये लाते हैं । उनका यह भी कथन है कि यह सब फूलों पर बैठता है, पर चंपा के फूल पर नहीं बैठता ।उदाहरण
. आँपुहि भौंरा आपुहि फूल । आतम- ज्ञान बिना जग भूल । - मकान के नीचे का वर
- बड़ी मधुमक्खी , सारँग , भँमर , डंगर
- काला वा लाल भड़
- नाभि
-
एक खिलौना जौ लट्टू के आकार का होता है और जिसमें कील वा छोटी डंडी लगी रहती है , इसी कील में रस्सी लपेटकर लड़के इसे भूमि पर नचाते हैं
उदाहरण
. लोचन मानत नाहिन बोल । ऐसे रहत श्याम के आगे मनु है लीन्हों मोल । इत आवत है जात देखाई ज्यों भौंरा चकडोर । उतते सूत्र न टारत कबहूँ मोसों मानत कोर । - तहख़ाना
-
हिंडोले की वह लकड़ी जो मयारी में लगी रहती है और जिसमें डोरी और डंडी बंधी रहती है
उदाहरण
. हिंडोरना माई झूलत गोपाल । संग राधा परम सुंदरि चहूँघा ब्रज बाल । सुभग यमुना पुलिन मोहन रच्यो रुचिर हिंडोर । लाल डाँड़ी स्फटिक पटुलि मणिन मरुवा घोर । भौंरा मयारिनि नील सरकत खँचे पांति अपार । सरल कंचन खंभ सुंदर रच्वो काम श्रुतिहार । - गाड़ी के पहिए का वह भाग, जिसके बीच के छेद में धुरे का गज रहता है और जिसमें आरा लगाकर पहिए की पुट्ठियाँ जड़ी जाती है , नाभि , लट्ठा , मूँड़ी
- भेड़ों आदि की रखवाली करने वाला कुत्ता
-
काले रंग का एक पतंगा
उदाहरण
. भौंरा पुष्प के ऊपर मँडरा रहा है। . सूरदास का भ्रमर-गीत भौंरे को माध्यम बना कर लिखा गया है । - रहट की खड़ी चरखी जो भँवरी को फिराती है , चकरी (बुदेल॰)
- गड़ारी के आकार का एक खिलौना जिसे लपेटे हुए सूत की सहायता से घुमाते हैं
- पशुओं का एक रोग जिसे चेवक कहते हैं (बुंदेल॰) ९
- एक प्रकार का गिद्ध जो काले रंग का होता है
- पशुओं की मिरगी (बुंदेल॰)
- वह कुत्ता जो गड़ेरियों की भेड़ों की रखवाली करता है
- एक प्रकार का कीड़ा जो ज्वार आदि की फसल को बहुत हानि पहुँचाता है
भौंरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभौंरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभौंरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी मधुमक्खी, भ्रमर, अन्न रखने का गड्ढा
भौंरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- भ्रमर
भौंरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भ्रमर. 2. रहँट की खड़ी चरखी
भौंरा के गढ़वाली अर्थ
- काले रंग व पंख वाला एक पतंगा, भ्रमर, बड़ी मक्खी |
- a large black bee, a big bee.
भौंरा के बुंदेली अर्थ
भोंरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- भँवरा, भंग, लटू, बैलगाड़ी के पहियों की धुरी, रहँट की ऊर्ध्वाधर घूमने वाली धुरी
संज्ञा, पुल्लिंग
- भ्रमर, मधुप, एक सिलौना, हिंडोले में ऊपर लगी हुई लकड़ी, एक प्रकार का रोग
भौंरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भ्रमर
उदाहरण
. भौंरा फूल पर बइठल बा ।
Noun, Masculine
- black bee.
भौंरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा