bhau.nraa meaning in hindi
भौंरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काले रंग का उड़नेवाला एक पतंगा जो गोबरैले के बराबर होता है और देखने में बहुत द्दढ़ांग प्रतीत होता है , भ्रमर , चंचरीक
विशेष
. इसके छह पैर, दो पर और दो मूछें होती हैं । इसके सारे शरीर पर भूरे रंग के छोटे छोटे चमकदार रोएँ होते हैं । इसका रंग प्रायः नीलापन लिए चमकीला काला होता है और इसकी पीठ पर दोनों परों की जड़ के पास का प्रदेश पीले रंग का होता है । स्त्री के डंक होता है और वह डंक मारती है । यह गुंजारता हुआ उड़ा करता है और फूलों का रस पीता है । अन्य पतंगों के समान इस जाति के अंडे से भी ढोले निकलते हैं जो कालांतर में परिवर्तित होकर पर्तिगे हो जाते हैं । यह डालियों ओर ठूठी ठहनियों पर अंड़े देता है । कवि इसकी उपमा और रूपक नायक के लिये लाते हैं । उनका यह भी कथन है कि यह सब फूलों पर बैठता है, पर चंपा के फूल पर नहीं बैठता ।उदाहरण
. आँपुहि भौंरा आपुहि फूल । आतम- ज्ञान बिना जग भूल । - मकान के नीचे का वर
- बड़ी मधुमक्खी , सारँग , भँमर , डंगर
- काला वा लाल भड़
- नाभि
-
एक खिलौना जौ लट्टू के आकार का होता है और जिसमें कील वा छोटी डंडी लगी रहती है , इसी कील में रस्सी लपेटकर लड़के इसे भूमि पर नचाते हैं
उदाहरण
. लोचन मानत नाहिन बोल । ऐसे रहत श्याम के आगे मनु है लीन्हों मोल । इत आवत है जात देखाई ज्यों भौंरा चकडोर । उतते सूत्र न टारत कबहूँ मोसों मानत कोर । - तहख़ाना
-
हिंडोले की वह लकड़ी जो मयारी में लगी रहती है और जिसमें डोरी और डंडी बंधी रहती है
उदाहरण
. हिंडोरना माई झूलत गोपाल । संग राधा परम सुंदरि चहूँघा ब्रज बाल । सुभग यमुना पुलिन मोहन रच्यो रुचिर हिंडोर । लाल डाँड़ी स्फटिक पटुलि मणिन मरुवा घोर । भौंरा मयारिनि नील सरकत खँचे पांति अपार । सरल कंचन खंभ सुंदर रच्वो काम श्रुतिहार । - गाड़ी के पहिए का वह भाग, जिसके बीच के छेद में धुरे का गज रहता है और जिसमें आरा लगाकर पहिए की पुट्ठियाँ जड़ी जाती है , नाभि , लट्ठा , मूँड़ी
- भेड़ों आदि की रखवाली करने वाला कुत्ता
-
काले रंग का एक पतंगा
उदाहरण
. भौंरा पुष्प के ऊपर मँडरा रहा है। . सूरदास का भ्रमर-गीत भौंरे को माध्यम बना कर लिखा गया है । - रहट की खड़ी चरखी जो भँवरी को फिराती है , चकरी (बुदेल॰)
- गड़ारी के आकार का एक खिलौना जिसे लपेटे हुए सूत की सहायता से घुमाते हैं
- पशुओं का एक रोग जिसे चेवक कहते हैं (बुंदेल॰) ९
- एक प्रकार का गिद्ध जो काले रंग का होता है
- पशुओं की मिरगी (बुंदेल॰)
- वह कुत्ता जो गड़ेरियों की भेड़ों की रखवाली करता है
- एक प्रकार का कीड़ा जो ज्वार आदि की फसल को बहुत हानि पहुँचाता है
भौंरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभौंरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभौंरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a black-bee, beetle
- a top (kind of toy)
भौंरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी मधुमक्खी, भ्रमर, अन्न रखने का गड्ढा
भौंरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- भ्रमर
भौंरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भ्रमर. 2. रहँट की खड़ी चरखी
भौंरा के गढ़वाली अर्थ
- काले रंग व पंख वाला एक पतंगा, भ्रमर, बड़ी मक्खी |
- a large black bee, a big bee.
भौंरा के बुंदेली अर्थ
भोंरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- भँवरा, भंग, लटू, बैलगाड़ी के पहियों की धुरी, रहँट की ऊर्ध्वाधर घूमने वाली धुरी
संज्ञा, पुल्लिंग
- भ्रमर, मधुप, एक सिलौना, हिंडोले में ऊपर लगी हुई लकड़ी, एक प्रकार का रोग
भौंरा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भ्रमर
उदाहरण
. भौंरा फूल पर बइठल बा ।
Noun, Masculine
- black bee.
भौंरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- भ्रमर, फूलों पर मँडराने और उनका रस पीने वाला काले रंग का पंखदार कीड़ा
भौंरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा