भौंरा

भौंरा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

भौंरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भ्रमर, फूलों पर मँडराने और उनका रस पीने वाला काले रंग का पंखदार कीड़ा

भौंरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • काले रंग का एक पतंगा

    उदाहरण
    . भौंरा पुष्प के ऊपर मँडरा रहा है। . सूरदास का भ्रमर-गीत भौंरे को माध्यम बना कर लिखा गया है ।

  • गड़ारी के आकार का एक खिलौना जिसे लपेटे हुए सूत की सहायता से घुमाते हैं
  • एक प्रकार का गिद्ध जो काले रंग का होता है

भौंरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भौंरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मधुमक्खी, भ्रमर, अन्न रखने का गड्ढा

भौंरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भ्रमर

भौंरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रमर. 2. रहँट की खड़ी चरखी

भौंरा के गढ़वाली अर्थ

  • काले रंग व पंख वाला एक पतंगा, भ्रमर, बड़ी मक्खी |
  • a large black bee, a big bee.

भौंरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रमर, मधुप, एक सिलौना, हिंडोले में ऊपर लगी हुई लकड़ी, एक प्रकार का रोग

भौंरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रमर

    उदाहरण
    . भौंरा फूल पर बइठल बा ।

Noun, Masculine

  • black bee.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा