bhau.nrii meaning in magahi
भौंरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मादा भौरां; छोटा चकोह; मनुष्य के सिर या मवेशियों के शरीर पर के बालों का घुमावदार चक्र (स्थान विशेष पर होने से मंगल सूचक या ऐबदार माना जाता हैं गाय, बैल, भैंस और घोड़े की भौंरी को देखते हैं) वर-वधू द्वारा विवाह के समय अग्नि कुंड की परिक्रमा; पानी पर तैर
भौंरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a female black-bee
- a whirlpool
- circumambulation by the bride and bridegroom round sacred fire in a marriage ceremony (see भाँवर)
- a female bee
- bread cooked or baked on embers
- lock of hair or curl hanging down on the forehead, feathered hair
- name of a defect in horses
- revolution
भौंरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पशुओं आदि के शरीर में रोओं या बालों आदि के घुमख से बना हुआ वह चक्र जिसके स्थान आदि के विचार से उनके गुण दोष का निर्णय होता है, क्रि॰ प्र॰—पड़ना
उदाहरण
. इस घोड़े के अगले दाहिने पैर की भोंरी अच्छी पड़ी है। - विवाह के समय वर वधू का अग्नि की परिक्रमा करना , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लेना
- तेज बहते हुए जल में पड़ने वाला चक्कर , आवर्त , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- अंगाकड़ी , बाटी , (पकवान)
भौंरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशुओं के शरीर पर का रौवें का चक्र
भौंरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बालों का घुमावदार चक्कर (मनुष्य के सिर पर या पशु की पीठ आदि पर)
भौंरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भाँवर, भँवर. 2. चक्राकार में उगे बाल जो शुभ-अशुभ के सूचक माने जाते हैं. लोक में विश्वास है कि जिसके सिर में भौंरी होती है, उसे डूबने का भय रहता है
भौंरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा