भय

भय के अर्थ :

भय के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • होना

    उदाहरण
    . बिन बाहन असवार रुधिर धारा भय संगम ।

  • डर , भीति , त्रास

    उदाहरण
    . नंद वरुन बंधन भय मोचन सूर पतित सरनाई।

भय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fear, fright, dread, horror, scare
  • danger

भय के हिंदी अर्थ

भै

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध मनोविकार जो किसी आनेवाली भीषण आपत्ति अथवा होनेवाली भारी हानि की आशंका से उत्पन्न होता है और जिसके साथ उस आपत्ति अथवा हानि से बचने की इच्छा लगी रहती है , भारी अनिष्ट या विपत्ति की संभावना से मन में होनेवाला क्षोभ , डर , भीति , खौफ, ख़तरा

    विशेष
    . यदि यह विकार सहसा और अधिक मान में उत्पन्न हो तो शरीर कांपने लगता है, चेहरा पीला पड़ जाता है, मुँह से शब्द नहीं निकलता और कभी कभी हिलने डुलने तक की शक्ति भी जाती रहती है ।

    उदाहरण
    . भै भरे सुतहि निरखि नँदनारि, दीनी लकुट हाथ ते ड़ारि।

  • बालकों का वह रोग जो उनके कहीं डर जाने के कारण होता है
  • निऋति के एक पुत्र का नाम
  • विपत्ति या अनिष्ट की आशंका से मन में उत्पन्न होने वाला विकार या भाव

    उदाहरण
    . गुजरात के साम्प्रदायिक दंगों ने लोगों के मन में भय का संचार किया ।

  • द्रोण के एक पुत्र का नाम जो उसकी अभिमति नामक स्त्री के गर्भ से उत्पन्न हुआ था

    उदाहरण
    . भय अभिमति के गर्भ से पैदा हुआ था ।

  • वह जो संकट का स्रोत या कारण हो
  • अनिष्ट की सम्भावना से मन में होने वाली कल्पना
  • कुब्जक पुष्प , मालती

संस्कृत ; विशेषण

  • 'भया' या 'हुआ'

    उदाहरण
    . भय दस मास पूरि भइ धरी । पद्मावत कन्या अवतारी ।

भय से संबंधित मुहावरे

भय के अवधी अर्थ

भै

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • डर

  • हुआ, हो गया

  • हुआ, हो गया

भय के कन्नौजी अर्थ

भउ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, डर

भय के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • है, हुआ, 'भौय' या 'भै' भी प्रयुक्त; कहीं-कहीं भय के स्थान पर 'हय' का प्रयोग भी होता है जो 'है' के निकट है; 'तग भै' अथवा 'यस हय' का प्रयोग;

भय के गढ़वाली अर्थ

भै, भई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, डर; भाई

Noun, Masculine

  • fear, peril; borther.

भय के बुंदेली अर्थ

भै

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, डर, भय, श. युग्म-डर भै

भय के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • डर

भय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डर

Noun

  • fear.

भय के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आपत्ति, डर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा