भेदक

भेदक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भेदक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the one who smash, perforator, destroyer, annihilator, the one who interrupt, distributor, divisive, cheater, spy, detective
  • differentiating, distinguishing
  • one who or that which differentiates/discriminates/distinguishes

भेदक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भेदने या छेदने वाला

    उदाहरण
    . कुछ भेदक कीड़े लकड़ी को अंदर से खा जाते हैं।

  • (वैद्यक) रेचक, दस्तावर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी वस्तु के भेद-उपभेद का जानकार हो, भेद जानने वाला

    उदाहरण
    . जे भेदक गीताँ तणा बात करइ सुविचार।

भेदक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • फूट डालने वाला, तोड़ने वाला
  • छेदने वाला

    उदाहरण
    . जदपि सप्तनिधि भेदक जमुना निगम बखाने।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा