भेजा

भेजा के अर्थ :

भेजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the brain

भेजा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपाल के भीतर केंद्रीय तंत्रिकातंत्र का वह भाग जो एक बड़ा कोमल पिंड होता है तथा अग्रमस्तिष्क, मध्यमस्तिष्क एवं पश्चमस्तिष्क से मिलकर बना होता है, खोपड़ी के भीतर का गूदा, सिर के अंदर का मग़्ज, मस्तिष्क, दिमाग

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंदा, बेहरी

भेजा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भेजा से संबंधित मुहावरे

भेजा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोपड़ी के भीतर का गूदा

भेजा के कन्नौजी अर्थ

भेजो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीढ़ वाले प्राणियों की खोपड़ी के अंदर रहने वाला भूरा गूदा जो नाड़ी-मंडल और मन की क्रियाओं का केंद्र माना जाता है दिमाग, मगज

भेजा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सिर के भीतर का गूदा, मस्तिष्क

भेजा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक, दिमाग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा