bhejnaa meaning in angika

भेजना

भेजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भेजना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • किसी पदार्थ को एक स्थान से दूसरे को रवाना करना

भेजना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिये रवाना करना, किसी वस्तु या पदार्थ के एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का आयोजन करना, प्रेषित करना, प्रस्थान कराना

    उदाहरण
    . राम ने दूत के रूप में अंगद को रावण के पास भेजा।

भेजना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में भेजना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भेजणा - ਭੇਜਣਾ

गुजराती अर्थ :

मोकलवुं - મોકલવું

उर्दू अर्थ :

भेजना - بھیجنا

कोंकणी अर्थ :

धाडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा