bhelii meaning in malvi
भेली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गुड़ की भेली, पिंड।
भेली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a lump of गुड़ भेली esp. of specified weight (as two and a half seers. five seers, etc)
भेली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ या और किसी चीज की गोल बट्टी या पिंडी, जैसे, चार भेली गुड़
- गुड़, (क्व॰)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'भेला ३'
उदाहरण
. ता पाछे वह बहू दूसरे दिन तें थोरो थोरो माखन भेलो करते जाती ।
भेली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ आदि की बट्टी या पिण्डी
भेली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ आदि की पिंडी
भेली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गुड़ का परिष्कृत गोला
भेली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़ की छोटी पारी, गुड़ का बड़ा सा टुकड़ा
भेली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
गुड़ को बट्टी
उदाहरण
. कान्ह कुँवर को कनछेदत है हाथ सोहारी भेली गुरु
भेली के मगही अर्थ
संज्ञा
- गुड़ या किसी अन्य वस्तु का ढेला, गुड़ आँचने वाले को मजदूरी में दिया जाने वाला गुड़ का लोंदा
भेली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा