bhe.nT meaning in magahi
भेंट के मगही अर्थ
संज्ञा
- मिलन, मुलाकात; उपहार, देवी-देवताओं को चढ़ाने की वस्तु, चढ़ावा, बलि; महिलाओं द्वारा आपस में आलिंगन कर रोना, रोते-रोते दुखड़ा सुनाना
भेंट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- present, gift, offering
- meeting, iṉterview
भेंट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मिलना, परिचितों में प्रायः कुछ समय के उपरान्त होने वाला मिलन, मुलाक़ात
उदाहरण
. यदि समय मिले तो उनसे भेंट कर लीजिएगा। -
उपहार देना, नज़राना पाना या लेना, सौगात में दी गई वस्तु
उदाहरण
. सभी ने इन्हें बहुत-सी पुस्तकें भेंट की थीं। -
पत्रों आदि में प्रकाशित करने के लिए किसी बड़े आदमी से मिलकर उसके विचार जानने का काम
विशेष
. उपहार’ और ‘भेंट’ में अतर यह है कि उपहार तो प्रसन्नता, शुभाशंसा और सद्भाव सूचित करने के लिए दिया जाता है, पर ‘भेंट’ में दर और पूजनीयता का भाव प्रधान होता है। - चंडिका देवी की स्तुति के रूप में गाये जाने वाले एक प्रकार के भजन (पंजाब)
भेंट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभेंट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभेंट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभेंट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिलना, भेंट, मुलाकात, उपहार
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिलना, उपहार
भेंट के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुलाकात; उपहार, रिश्वत
भेंट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुलाकात
भेंट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देवता का चढ़ावा, नजराना; मुलाकात
Noun, Feminine
- an offering to a deity,present to a senior; meeting, visit.
भेंट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मुलाकात
भेंट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिलन, आलिंगन, उपहार
भेंट के ब्रज अर्थ
भेट
अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक
-
मिलन , साक्षात्कार; श्री ठाकुर जी अथवा गुसाईं जो को क्षद्धापूर्वक अर्पित किया गया द्रव्य तथा अन्य वस्तुएँ; नजर , चढ़ौती
उदाहरण
. हठ तें हथ्यार फेंट बांधि उमराव राखे लीन्ही तब नौरंग ने भेंट सिवराज की । -
उपायन
उदाहरण
. चारि पदारथ दिए सुदामा तंदुल भेंट धर्यो । -
मुलाकात करना , मिलना ; गले लगाना
उदाहरण
. मनभावन की भावति, भेंटती रस उतकंठ ।
भेंट के मैथिली अर्थ
- श्वेत कुमुद कल्हार
- साक्षात्कार, मिलन
- सनेस, उपहार
- white lily; Nymphoea lotus.
- meeting, interview.
- presentation.
भेंट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मुलाकात, उपहार, नजराना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा