भेंट

भेंट के अर्थ :

भेंट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुलाकात

भेंट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • present, gift, offering
  • meeting, iṉterview

भेंट के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिलना, परिचितों में प्रायः कुछ समय के उपरान्त होने वाला मिलन, मुलाक़ात

    उदाहरण
    . यदि समय मिले तो उनसे भेंट कर लीजिएगा।

  • उपहार देना, नज़राना पाना या लेना, सौगात में दी गई वस्तु

    उदाहरण
    . सभी ने इन्हें बहुत-सी पुस्तकें भेंट की थीं।

  • पत्रों आदि में प्रकाशित करने के लिए किसी बड़े आदमी से मिलकर उसके विचार जानने का काम

    विशेष
    . उपहार’ और ‘भेंट’ में अतर यह है कि उपहार तो प्रसन्नता, शुभाशंसा और सद्भाव सूचित करने के लिए दिया जाता है, पर ‘भेंट’ में दर और पूजनीयता का भाव प्रधान होता है।

  • चंडिका देवी की स्तुति के रूप में गाये जाने वाले एक प्रकार के भजन (पंजाब)

भेंट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिलना, भेंट, मुलाकात, उपहार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिलना, उपहार

भेंट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुलाकात; उपहार, रिश्वत

भेंट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता का चढ़ावा, नजराना; मुलाकात

Noun, Feminine

  • an offering to a deity,present to a senior; meeting, visit.

भेंट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुलाकात

भेंट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिलन, आलिंगन, उपहार

भेंट के ब्रज अर्थ

भेट

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • मिलन , साक्षात्कार; श्री ठाकुर जी अथवा गुसाईं जो को क्षद्धापूर्वक अर्पित किया गया द्रव्य तथा अन्य वस्तुएँ; नजर , चढ़ौती

    उदाहरण
    . हठ तें हथ्यार फेंट बांधि उमराव राखे लीन्ही तब नौरंग ने भेंट सिवराज की ।

  • उपायन

    उदाहरण
    . चारि पदारथ दिए सुदामा तंदुल भेंट धर्यो ।

  • मुलाकात करना , मिलना ; गले लगाना

    उदाहरण
    . मनभावन की भावति, भेंटती रस उतकंठ ।

भेंट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मिलन, मुलाकात; उपहार, देवी-देवताओं को चढ़ाने की वस्तु, चढ़ावा, बलि; महिलाओं द्वारा आपस में आलिंगन कर रोना, रोते-रोते दुखड़ा सुनाना

भेंट के मैथिली अर्थ

  • श्वेत कुमुद कल्हार
  • साक्षात्कार, मिलन
  • सनेस, उपहार

  • white lily; Nymphoea lotus.
  • meeting, interview.
  • presentation.

भेंट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मुलाकात, उपहार, नजराना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा