भेष

भेष के अर्थ :

भेष के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बनावटी रूप रंग और पहनावा , वेष , वेष-भूषा

    उदाहरण
    . अविहित वाद बिबाद सकल मत इन लगि भेष

भेष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • appearance, exterior appearance
  • guise
  • get-up

भेष के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विशिष्ट संप्रदाय का साधु संत, (साधुओं की परि॰)
  • देखिए : 'भेस'
  • पहनने के वस्त्र
  • पहनावा; वेश

प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भिक्षा, भीख

    उदाहरण
    . कुंकुम सुनीर छुटि लग्यो चारु । नग रतन धरे मनुहेअ थारु । उर बीच रोमराजीव रेष । गुर राह मेरं मधि चल्यो भेष ।

भेष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भेष के कुमाउँनी अर्थ

भेश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेष, वेश, रिवाज, वाह्यरूप, पहनावा

भेष के गढ़वाली अर्थ

भेश, भेस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेश, शक्ल

Noun, Masculine

  • dress, costume, external appearance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा