भीड़

भीड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भीड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अव्यवस्थित जनसमूह

भीड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a crowd
  • mob, multitude
  • crisis (e.g. भीड़ पड़ना)

भीड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक ही स्थान पर बहुत से आदमियों का जमाव, जनसमूह, आदमियों का झुंड, ठठ, जमघट, जमावड़ा, अव्यवस्थित समूह

    उदाहरण
    . रेल में बहुत भीड़ थी। . इस मेले में बहुत भीड़े होती है।

  • संकट, आपत्ति, मुसीबत

    उदाहरण
    . जब तुम पर कोई भीड़ पड़े, तब मुझसे कहना


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत से आदमियों का समूह

भीड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भीड़ से संबंधित मुहावरे

  • भीड़ चीरना

    जनसमूह को हटाकर जाने के लिए मार्ग बनाना

  • भीड़ छँटना

    भीड़ के लोगों का इधर-उधर हो जाना, भीड़ न रह जाना

भीड़ के अवधी अर्थ

भीरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम की अधिकता

भीड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमघट, आदमियों का जमाव, जनसमूह

भीड़ के गढ़वाली अर्थ

भीड़ु, भीड़ो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह
  • पत्थरों की कच्ची दीवार, बाढ़ रोकने या मिट्टी को बहने से रोकने के लिए बनाई जाने वाली पहाड़ो के सीढ़ीनुमा खेतों की दीवार

  • दो खेतों के बीच की दीवार या मेंड |

Noun, Masculine

  • crowd
  • a supporting wall between two fields to check the soil erosion

  • stone wall ormud wall between two fields.

भीड़ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमाव, जनसमुदाय, मनुष्यों की भीड़भाड़
  • संकट, विपत्ति

अकर्मक क्रिया

  • भिड़ना, गुँथना

    उदाहरण
    . अति मन मुदित परस्पर भीड़त।

भीड़ के मगही अर्थ

भीर

संज्ञा

  • अनेक मनुष्यों का जमघट, आदमियों का जमाव
  • संकट, विपत्ति

भीड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेला; बहुत लोकक सङ्गम
  • धक्कम-धक्का, रेड़ा
  • देखिए : 'भींड़'

Noun

  • crowd
  • rush

अन्य भारतीय भाषाओं में भीड़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भीड़ - ਭੀੜ

गुजराती अर्थ :

भीड - ભીડ

उर्दू अर्थ :

मज्मा - مجمع

कोंकणी अर्थ :

गरदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा