bhiimraaj meaning in hindi
भीमराज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध चिड़िया जो काले रग की होती है
विशेष
. इसकी टाँगें छोटी और पजे बहुत बड़े होते हैं और इसकी दुम से केवल १० पर होते हैं । यह प्रायः कीड़े मकोड़े खाती है और कभी कभी बड़ी चिड़ियों पर भी आक्रमण करती है । वह बहुत लड़ाकी होती है और छोटी छोटी चिड़ियों को, जिन्हें पकड़ लकती हैं, निगल जाती है । यह बोली की नकल करना बहुत अच्छा जानती है और अनेक पशुओं तथा मनुष्य की बोली बोल सकती है । इसकी स्वाभाविक बोली भी बहुत सुंदर होती है । यह अपना घोंसला खुले हुए स्थानों में बनाती है । इसकी अडों पर लाल वा गुलाबी धव्वे होते हैं । -
काले रंग की एक चिड़िया
उदाहरण
. भीमराज की बोली बहुत रसीली होती है । - काले रंग की एक प्रकार की चिड़िया जिसकी टाँगें छोटी और पंजे बड़े होते हैं और इसकी दुम में केवल १० पर होते हैं, दोहरे ताज-नुमा सर की शिकारी चिड़िया जिसकी नस्ल नेपाल के शहर भूटान से हिन्दुस्तान लाई गई, एक पक्षी जो बुलबुल की तरह का होता है
भीमराज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा