bhiiru meaning in braj
भीरू के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
डरपोक, कायर; डरी हुई, भयभीत
उदाहरण
. पूरे चीर भीरु तन कृष्ना ताके भरे जहाज ।
विशेषण
- दे० 'भीरु'
भीरू के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- timid, coward
- fearing
- shy
भीरू के हिंदी अर्थ
भीरु
विशेषण
- डरपोक, कायर, बुजदिल, कादर
- जिसके मन में डर हो या जो कोई काम आदि करने से डरता हो, भीरु
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शतावरी, कंटकारी, भटकटैया
- बकरी
- भीरु स्वभाव-वाली स्त्री
- छाया
- भीत या डरपोक स्त्री
- रजत, चाँदी
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्रुंगाल, सियार, गीदड़
- व्याघ्र, वाघ
- ऊख की एक जाति, ४ खजूर
भीरू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभीरु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभीरू के मैथिली अर्थ
भीरु
विशेषण
- डरबुक, काएर
Adjective
- timid, coward.
अन्य भारतीय भाषाओं में भीरु के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डरपोक - ਡਰਪੋਕ
गुजराती अर्थ :
भीरू - ભીરૂ
कायर - કાયર
उर्दू अर्थ :
बुज़दिल - بزدل
कोंकणी अर्थ :
भितरो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा