भीट

भीट के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भीट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • टीला , करारा ; वह ऊंची भूमि जिस पर पान की खेती की जाती है; प्रायः एक मन के बराबर की एक तौल

भीट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढूहेवाली जमीन, टीलेदार भूमि, उभरी हुई पृथ्वी
  • वह ऊँची भूमि जहाँ पान की खेती होती है, भीटा
  • एक प्रकार की तौल जो प्रायः मन भर के बराबर होती है

भीट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब के किनारे का ऊँचा भाग; टीला

भीट के गढ़वाली अर्थ

  • ढालू भूमि, दो सीढ़ीनुमा खेतों के मध्य का भू-भाग
  • slope of land, the unused land between two terraced fields.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा