भीटा

भीटा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भीटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आसपास की भूमि से कुछ उभरी हुई भूमि, ऊँची वा टीलेदार जमीन
  • वह बनाई हुई ऊँची और ढालुआँ जमीन जिसपर पान की खेती होती है और जो चारों ओर से छाजन या लताओं आदि से ढकी हुई होती है, वि॰ दे॰ 'पान'

भीटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भीटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टीलेदार, ऊँची भुमि, दूह

भीटा के अवधी अर्थ

  • तालाब के किनारे का ऊँचा भाग; टीला

भीटा के कन्नौजी अर्थ

भीटो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टीला, डूह

भीटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डीह, वासयोग्य ऊँच भूमि

Noun

  • high level land fit for dwelling on.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा