bhiitar meaning in hindi
भीतर के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
अदर , में जैसे,—घर के भीतर, महीन भर के भीतर, सौ रुपए के भीतर
उदाहरण
. भरत मुनिहि मन भीतर भाए । सहित समाज राम पह आए ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंत करण , हृदय , जैसे,—जो बात भीतर से न उठे, वह न करनी चाहिए
-
रनिवास , जनानखाना
उदाहरण
. अवधनाथ चाहत चलन भीतर करहु जनाउ । भए प्रेम बस सचिव सुनि विप्र सभासद राउ ।
भीतर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभीतर से संबंधित मुहावरे
भीतर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- in, inside, within
भीतर के अंगिका अर्थ
क्रिया
- अन्दर
संज्ञा, पुल्लिंग
- हृदय अन्तःकरण, अन्तःपुर
भीतर के अवधी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- अंदर
भीतर के कन्नौजी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- अंदर
भीतर के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
अन्दर,
उदाहरण
. उदा. भीतर को बुलौआ मात्र स्त्रियों का बुलावा।
भीतर के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
अंदर
उदाहरण
. जब गज गह्यौ ग्राह जल भीतर तब हरि कौं उर ध्याए।
भीतर के मगही अर्थ
क्रिया-विशेषण
- अंदर, में
भीतर के मैथिली अर्थ
- दे. भित्तर
भीतर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा