भीति

भीति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भीति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डर
  • देवाल

Noun

  • fear.
  • wall.

भीति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fear, fright, scare, terror
  • awe
  • phobia

भीति के हिंदी अर्थ

भीती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवार

    उदाहरण
    . परम प्रेम भय मृदु मसि कीनी । चारु चित्त भोती लिखि दीनी ।

  • डर, भय

    उदाहरण
    . चंद्र की दुति गई पहैं पीरी भई सकुच नाहीं दई अति ही भंती ।

  • कार्तिकेय की एक अनुचरी या मातृका का नाम
  • विपत्ति या अनिष्ट की आशंका से मन में उत्पन्न होने वाला विकार या भाव
  • भय; डर
  • कंप
  • कोई अप्रिय या अनिष्ट बात होने की आशंका; खटका
  • डर
  • कार्तिकेय की एक अनुचरी या मातृका का नाम

भीति के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवार

भीति के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवार

भीति के बघेली अर्थ

भीती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीवाल, भित्त, कच्ची भीत विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा