भिन्न

भिन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भिन्न के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंकों के विभिन्न भागों की गणितीय क्रिया

भिन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • separate, different, distinct
  • diverse, dissimilar

भिन्न के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अलग, पृथक्, जुदा

    उदाहरण
    . यह फूल इन सबसे अलग है। . ये दोनों बातें एक दूसरे से भिन्न हैं।

  • कटा हुआ, छिन्न
  • प्रस्फुटित, विकसित
  • अस्त-व्यस्त, इतस्ततः
  • परिवर्तित
  • शिथिलीकृत, ठीला किया हुआ
  • मिश्रित, एक में मिला जुला
  • खड़ा या उठा हुआ

    उदाहरण
    . जैसे- रोआँ।

  • इतर, दूसरा, अन्य

    उदाहरण
    . इस से भिन्न और कोई कारण हो ही नहीं सकता।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीलम का एक दोष जिसके कारण पहनने वाले को पति, पुत्रादि का शोक प्राप्त होना माना जाता है
  • (गणित) वह संख्या जो इकाई से कुछ कम हो

    उदाहरण
    . आज अध्यापक जी ने गृह कार्य के लिए भिन्न संख्या से संबंधित प्रश्न दिए हैं।

  • पुष्प, कुसुम
  • (वैद्यक) किसी तेज़ धारवाले शस्त्र आदि से शरीर के किसी भाग का कट जाना

भिन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भिन्न के अवधी अर्थ

  • देखिए : भिनि

भिन्न के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • भिन्न, जुदा 2. वह संख्या जो पूर्ण संख्या से कम हो

भिन्न के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • इकाई से कम की संख्या
  • शस्त्र द्वारा शरीर के किसी अंग का छेदन
  • नीलम नाम की मणि का एक दोष

भिन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आन इतर
  • पृथक्स, अलग
  • फूटल, टूटल

Adjective

  • other than, different.
  • separate.
  • broken smashed, shattered

अन्य भारतीय भाषाओं में भिन्न के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वक्खरा - ਵੱਖਰਾ

भिन्न - ਭਿੱਨ

गुजराती अर्थ :

भिन्न - ભિન્ન

जुदुं अंश - જુદું અંશ

अंश - અંશ

उर्दू अर्थ :

जुदा - جدا

मुख़तलिफ़ - مختلف

अलग - الگ

कोंकणी अर्थ :

वेगळे

अपूर्णांक

अंश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा