भिनुसार

भिनुसार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

भिनुसार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सवेरा, प्रभात, सुबह, भोर, प्रातःकला, सूर्योदय के पहले का समय जब थोड़ा-बहुत अंधेरा रहता है

    उदाहरण
    . गा अँधियार रैनि मसि छूटी। भा भिनुसार किरन रबि फूटी। . भिनुसार होते ही माँ जग जाती है।

भिनुसार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'भोर'

    उदाहरण
    . उठो नंदलाल भयो भिनुसार जगावति नंद की

भिनुसार के मैथिली अर्थ

  • दे. भिनसर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा