bhopaa meaning in malvi

भोपा

भोपा के अर्थ :

भोपा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवनारायण के पण्डेपुजारी, मालवा में बसने वाली भोपा नामक जाति जो बगड़ावत गूजरों की खानदान में उत्पन्न अवतारी पुरुष देवनारायण की यशोगाथा का गायन करते हैं।

भोपा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की तुरही या फूँक कर बजाया जाने वाला बाजा, भोंपू
  • मूर्ख, बेवक़ूफ़
  • भूपति

    उदाहरण
    . भोपा भीमका नै फेरि कागद सूँ वुलायो। सगतो लाडपानी जेनगर सूँ साथि आयो ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा