भरम

भरम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भरम के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, भ्रान्ति, संदेह, संशय

भरम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • illusion
  • secret
  • credit
  • misunderstanding, illusion, misconception
  • confusion

भरम के हिंदी अर्थ

भ्रम, भर्म, भृम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ को और का और समझना , किसी चीज या बात को कुछ का कुछ समझना , मिथ्या ज्ञान , भ्रांति , धोखा
  • किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव
  • संशय , संदेह , शक , क्रि॰ प्र॰—में डालना , —में पड़ना , —होना
  • एक प्रकार का रोग जिसमें रोगी का शरीर चलने के समय चक्कर खाता है और वह प्रायः जमीन पर पड़ा रहता है , यह रोग मूर्छा के अंतर्गत माना जाता है
  • मूर्छा बेहोशी

    उदाहरण
    . भ्रम होइ ताहि जा कूर चीत ।

  • नल , पनाला
  • कुम्हार का चाक
  • भ्रमण , घूमना , फिरना
  • वह पदार्थ जो चक्राकार घूमता हो , चारों ओर घूमनेवाली चीज ९
  • अंबुनिगंम , स्त्रोत (को॰)
  • कुंद नाम का एक यंत्र , शाण , खराद (को॰)
  • मार्कंडेय पुराण के अनुसार योगियों के योग में होनेवाले पाँच प्रकार के विध्नों मे से एक प्रकार का विघ्न या उपसगं जिसमें योगी सब प्रकार के आचार आदि का परित्याग कर देता है और उसका मन निरवलंब की भाँति इधर उधर भटकता रहता है
  • चक्की (को॰)
  • छाता (को॰) , १४ घेरा , परिधि (को॰)
  • मान प्रतिष्ठा, इज्जत

    उदाहरण
    . जस अति संकट पंडवन्ह भएउ भीव बँदि छोर । तस परबस पिउ काढ़हु राखि लेहु भ्रम मोर ।

  • किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . अँधेरे में रस्सी को देखकर साँप का भ्रम हो जाता है ।

  • किसी व्यक्ति या बात आदि के प्रति मन में उत्पन्न गलत धारणा
  • किसी व्यक्ति या बात आदि के प्रति मन में उत्पन्न गलत धारणा
  • दुविधा
  • संदेह; संशय
  • भ्रम; धोखा
  • संदेह; वहम
  • धाक; साख
  • भेद, रहस्य
  • भ्रांति, संशय, संदेह
  • चारों ओर घूमना
  • भ्रमण करने की अवस्था या भाव

विशेषण

  • घूमनेवाला, चक्कर काटनेवाला
  • भ्रमण- करनेवाला, चलनेवाला

भरम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भरम से संबंधित मुहावरे

भरम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' भ्रम
  • भ्रम संदेह, सक

भरम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भ्रम, भेद

भरम के कन्नौजी अर्थ

भरमु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम. 1. साख, प्रतिष्ठा (खुलना, खोना, गँवाना) 2. असत्य का सत्य मान मानकर उसके अनुरूप व्यवहार करने लगना. 3. विश्वास, भरोसा

भरम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, सन्देह; सम्मान

    उदाहरण
    . भौभरम-मान-सम्मान।

भरम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, मिथ्या विश्वास, सन्देह, शक; धोखा

Noun, Masculine

  • illusion, suspicion,doubt, deception.

भरम के बुंदेली अर्थ

भिरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, गलत धारणा,

भरम के ब्रज अर्थ

भ्रम

पुल्लिंग

  • धोखा, मिथ्या ज्ञान

अकर्मक क्रिया

  • घूमना; भ्रम में पड़ना

भरम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • झूठा ज्ञान; संदेह, शक; रहस्य; भूल, गलती

भरम के मैथिली अर्थ

भ्रम

संज्ञा

  • मिथ्या बोध, गलती
  • वखना, माया
  • द्विविधा, सन्देह, संशय

Noun

  • mistake, misunderstanding, false notion.
  • illusion.
  • doubt.

भरम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम

अन्य भारतीय भाषाओं में भ्रम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भरम - ਭਰਮ

गुजराती अर्थ :

भ्रम - ભ્રમ

संदेह - સંદેહ

उर्दू अर्थ :

वहम - وہم

भरम - بھرم

कोंकणी अर्थ :

भास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा