भृंग

भृंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भृंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of large black-bee

भृंग के हिंदी अर्थ

भ्रंग, भिरिंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भौरा , भ्रमर
  • भृंगराज , भँगरा [को॰]
  • कलिंग या भृंगराज नाम का पक्षी [को॰]
  • छिछोरा , लंपट , भ्रमर [को॰]
  • एक स्वर्णपात्र , भृंगार , झारी [को॰]
  • गुड़त्वच , दारचीनी [को॰]
  • अभ्रक [को॰]
  • एक प्रकार का कीड़ा , जिसे, बिलनी भी कहते है

    विशेष
    . इसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि यह किसी कीड़े के ढोले को पकड़कर ले आता है और उसे मिट्टी से ढक देता है; और उसपर बैठकर और डँक मार मारकर इतनी देर तक और इतने जोर से 'भिन्न भिन्न' शब्द करता है कि वह कीड़ा इसी की तरह हो जाता है ।

    उदाहरण
    . भइ मति कीट भृंग की नाई । जहँ तहँ मैं देखे रघुराई । . कीठ भृंग ऐसे उर अंतर । मन स्वरूप करि देत निरतर ।

  • एक प्रकार का उड़नेवाला काला कीट
  • काले रंग का एक पतंगा
  • भौंरा; भ्रमर
  • भृंगराज पक्षी
  • लंपट
  • गुबरैला; एक प्रकार का कीड़ा जिसे बिलनी भी कहते हैं
  • अभ्रक
  • मुंग

भृंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भृंग के कन्नौजी अर्थ

भिरिंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भृंग

भृंग के मैथिली अर्थ

भृङ्ग

संज्ञा

  • भ्रमर
  • पाँखिवाला कीड़ा, पतङ्ग

Noun

  • black-bee,
  • beetle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा