भृंगी

भृंगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भृंगी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भ्रमरी
  • एक बाजा
  • शिवक एक गण

Noun

  • female black bee.
  • a musical instrument.
  • an attendant of lord Shiva.

भृंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a female black-bee

भृंगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव का एक परिषद या गण

    उदाहरण
    . अति प्रेय वचन सुनत प्रिय केरे। भृंगिहि प्रेरि सकल गन टेरे।

  • बड़ या उदुंबर का पेड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भृंग या भौंरे की मादा, भौंरी
  • बिलनी नामक कीड़ा जो और कीड़ों को भी अपने समान रूपवाला बना लेता है, अंजनहारी

    उदाहरण
    . उरियतु भृंगी कीट लौ मत बहई ह्वै जाहि।

  • अतिविषा, अतीस
  • भाँग
  • तितली

भृंगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा