bhujrii meaning in awadhi

भुजरी

भुजरी के अर्थ :

भुजरी के अवधी अर्थ

  • दे० भुजुरी

भुजरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उक्त को प्रवाह के लिए ले जाने के समय गाये जानेवाले विशिष्ट प्रकार के गीत
  • गेहूँ की वे बालें जो स्त्रियाँ धार्मिक अवसरों (जैसे-नागपंचमी, हरतालिका तीज) पर टोकरियों में रखकर उगाती और नियत समय पर किसी जलाशय या नदी में प्रवाहित करती हैं, जरई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा