bhushu.Dhi meaning in hindi

भुशुड़ि

भुशुड़ि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक अस्त्र का नाम जिसका प्रयोग महाभारत के काल में होता था

    विशेष
    . यह अस्त्र चमड़े का बनाया जाता था । इसके बीच में एक गोल चंदवा होता था जिसे चमड़े के कड़े तसमों में बाँधकर दो लबी डोरियों में लगा देते थे । यह अस्त्र डोरी समेत एक छोर से दूसरे छोर तक तीन हाथ लबा होता था । इसके चँदवे में पत्थर भरकर और ड़ोरियों को दाहने हाथ से घुमाकर लोग शत्रु रक फेकते थे । कुछ लोग भ्रमवश इस शब्द से बंदुक का अर्थ लेते हैं ।

भुशुड़ि के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा