bhushunDii meaning in hindi

भुशुंडी

भुशुंडी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भुशुंडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काक भुशुंड़ी

    विशेष
    . इनके विषय में यह प्रसिद्ध है कि ये अमर और त्रिकालज्ञ है ओर कलियुग में होनेवाली सब बातों देखा करते है ।

  • एक पौराणिक अस्त्र

    उदाहरण
    . भुशुंडी का वर्णन महाभारत में मिलता है ।

  • एक पौराणिक अस्त्र
  • रामायण में वर्णित वह काक पक्षी जो पूर्वजन्म में एक राम-भक्त ब्राह्मण थे और लोमश ऋषि के शाप से कौआ हो गए थे
  • काक भुशुंडी
  • महाभारत काल का चमड़े का एक प्रकार का अस्त्र, इसके बीच में एक गोल चंदोआ होता था जिसके साथ डोरी या तस्मे से दो कड़े बंधे रहते थे, जिनसे आघात या वार होता था

भुशुंडी के ब्रज अर्थ

भुसंडी, भुसुंडि

पुल्लिंग

  • कागभुसुंडी

    उदाहरण
    . सही भरी लोमस भुसुंडि बहुबारि खो ।

  • हाथी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा