भुट्टा

भुट्टा के अर्थ :

भुट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • maize-corn

भुट्टा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्के की हरी बाल, वि॰ दे॰ 'मक्का'
  • जुआर वा बाजरे की बाल

    उदाहरण
    . श्री कृष्णचंद्र ने तिरछी कर एक हाथ ऐसा मारा कि उसका सिर भुट्टा सा उड़ गया ।

  • गुच्छा, घौद

    उदाहरण
    . कहीं पुखराजों को डडियों से पन्ने के पत्ते निकाल मोतियों के मुट्टे लगाए हैं ।

भुट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भुट्टा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी भी अन्न की बाली जो सीधे आग में भूनी जाय

भुट्टा के कन्नौजी अर्थ

भुंट्टा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वार, मक्का की बाल

भुट्टा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्का या ज्वार, जलकर गुस्से से खाक हो जाना

भुट्टा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • नाटा, मक्के का बाल

भुट्टा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मक्के की बाल , भुटा

भुट्टा के मगही अर्थ

प्राकृत ; संज्ञा

  • मकई की हरी बाल

भुट्टा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्का के हरे भुट्टे, गीले भुट्टे, बेंगन की सब्जी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा