भूड़

भूड़ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

भूड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की भूमि जिसमें बालू मिला हुआ होता है, बलूई भूमि
  • कूएँ का सोत, झिर

भूड़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भूड़ के अंगिका अर्थ

भूड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालू मिली हुई भूमि

भूड़ के कन्नौजी अर्थ

भूड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बलुई जमीन. 2. कुएँ का सोता

भूड़ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • कटीली झाड़ियों का जंगल; वह स्थान जहाँ पर अनेक जातियों के छोटे-छोटे वृक्ष एक-साथ उगे हुए हों

भूड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सघन झाड़ी, झाड़ीदार अनुपजाऊ भूखण्ड

Noun, Masculine

  • a thicket, a field full of shrubs.

भूड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धूल

भूड़ के ब्रज अर्थ

भूड़

स्त्रीलिंग

  • बलुई खेत

    उदाहरण
    . कित तट पर गोता मारत हो आप भूड़ के

भूड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (भूर) दे. 'भूर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा