भूख

भूख के अर्थ :

भूख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बुभुक्षा

Noun

  • hunger

भूख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hunger, appetite
  • desire

भूख के हिंदी अर्थ

भूक

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शारीरिक बेग जिसमें भोजन की इच्छा होता है , खाने की इच्छा , क्षृधा
  • पृ॰
  • आवश्यकता , जरुरत (व्यापारी) , जैसे,— अब तो इसे सौदे की भूख नहीं है
  • समाई , — गुंजइश , (क्व॰)
  • कामना , अभिलाषा

    उदाहरण
    . मुख रुखी बातें कहैं जिय में पिय की भूख ।

  • भोजन की शारीरिक आवश्यकता
  • वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
  • भोजन की शारीरिक आवश्यकता

    उदाहरण
    . बच्चा भूख से रोने लगा ।

  • वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
  • भोजन करने की इच्छा; क्षुधा
  • {ला-अ.} किसी चीज़ के पाने या लेने की इच्छा
  • पेट खाली होने पर अन्न आदि भक्षण करने की तीव्र इच्छा

भूख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भूख से संबंधित मुहावरे

  • भूख पियास बिसरना

    सुध-बुध खो बैठना, मस्त हो जाना

  • भूख मरना

    भूख लगने पर अधिक समय तक भोजन न मिलने के कारण उसका नष्ट हो जाना, पेट में अन्न न होने पर भोजन की इच्छा न रह जाना

  • भूख लगना

    भोजन की इच्छा होना, खाने को जी चाहना

  • भूखों मरना

    भूख लगने पर भोजन न मिलने के कारण कष्ट उठाना या मरना

भूख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षुधा, अभिलाषा, कामना

भूख के कन्नौजी अर्थ

भूक

  • भूख

भूख के कुमाउँनी अर्थ

भूक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आहार की आवश्यकता से उत्पन्न विकलता, क्षुधा, भोजन की इच्छा; भूख

भूख के गढ़वाली अर्थ

भूक

  • भूख, खाने की इच्छा

  • hunger, appetite.

भूख के बुंदेली अर्थ

भूक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूख,

भूख के ब्रज अर्थ

भूक

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'भूख'
  • क्षुधा , भोजन की इच्छा

    उदाहरण
    . भूख भए भोजन जु उदर की तृषा तोय पट तन कों।

भूख के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • खाने की इच्छा, जरूरत, लालसा

भूख के मालवी अर्थ

भूक

  • भूख, क्षुधा, तीव्र इच्छा, कमी, अभिलाषा, आवश्यकता, दरिद्रता।

अन्य भारतीय भाषाओं में भूख के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भुक्ख - ਭੁੱਖ

गुजराती अर्थ :

भूख - ભૂખ

क्षुधा - ક્ષુધા

उर्दू अर्थ :

भूक - بھوک

कोंकणी अर्थ :

भूक

इच्छा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा