भुव

भुव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भुव के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अग्नि ; दे० 'भौंह'

    उदाहरण
    . बंक भुव मन हरन दृग ।

भुव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि, आग
  • हिंदू धर्मग्रंथों में मान्य एक देवता जो भुवलोक के अधिपति हैं

    उदाहरण
    . वेदों में भुव की आराधना का विधान है ।

  • अग्नि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी

    उदाहरण
    . रोवैं वृषभ तुरंग अरु नाग । स्यार दिवस निसि बोलें काग । कपैं भुव बर्षा नहि नहिं होई । भए शोच चित यह नृप जोई । . भार उतारन भुब पर गए । साधु संत को बहु सुख दए ।

  • पृथ्वी और सूर्य के बीच का लोक; अंतरिक्ष
  • आग; अग्नि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोंह, भ्रू

    उदाहरण
    . भुव तेग सुनैन के बान लिए मति बेसारि की सँग वासिका हैं । . गहन दहन निदंहन लक निःसंक बंक भुव ।

भुव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा