bhuvan meaning in kumaoni
भुवन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जगत, लोक (तीन या चौदह) जन, प्राणी
भुवन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the world
- earth
- -त्रय the three worlds
- viz. this world, the world above and the nether world
भुवन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सृष्टि; जगत; संसार
- जल
- जन , लोग, प्राणी
-
वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं , लोक
विशेष
. पुराणानुसार लोक चौदह हैं—सात सर्ग और सात पाताल । भुः भुवः स्वः, महः तपः और सत्य से सात सर्ग लोक है और अतल, सुतल, वितल, गभस्तिमत्, महातम, रसातल और पाताल के सात पाताल है । - पृथ्वी के ऊपर-नीचे के कुछ कल्पित स्थान, पुराणानुसार जिनकी संख्या चौदह है, चौदह की संख्या का द्योतक शब्दसंकेत
- सृष्टि , भूवजात
- एक मुनि का नाम
- आकाश
- समृद्दि
भुवन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभुवन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भुवन
भुवन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
जगत , लोक
उदाहरण
. –सोइ मुनि अंबरीष के कारन तीनि भुवन भ्रमि वास्यो। सुर० १/१५/ भुवाल । - जल ; जन , लोग
भुवन के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- लोक; पृथ्वी, चौदहो-पृथ्वी के ऊपर तथा नीचे के पुराणों में वर्णित चौदह (सात + सात) लोक
भुवन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संसार, लोक (जे तीन मानल जाइत आछ)
Noun
- universe, world.
भुवन के मालवी अर्थ
- सृष्टि।
भुवन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा