bicchuu meaning in hindi
बिच्छू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आठ पैर और दो सूँड़वाला एक प्रसिद्ध छोटा जहरीला जानवर
विशेष
. यह जानवर प्रायः गरम देशों में अँधेरे स्थानों में जैसे, लकड़ियों या पत्थरों के नीचे, बिलों में रहता है । इसके आठ पैर और आगे की ओर दो सूँड़ होते हैं । इनमें से हर एक सूँड़ आगे की ओर दो भागों में चिमटी की तरह विभक्त होता है । इन्हीं सूँड़ों से यह अपने शिकारों को पकड़ता है । इसका पेट लंबा और गावदुमा होता है जिसके बाद एक और दूसरा अंग होता है जो दुम की तरह बराबर पतला होता जाता है । यह अंग मुड़कर जानवर की पीठ पर भी आ जाता है । जिसके अंतिम भाग में एक जहरीला डंक होता है जिससे वह अपने शिकार को मार डालता है । अपने हानि पहुँचानेवालों को भी यह इसी डंक से मारता है जिसके कारण सारे शरीर में असह्य पीड़ा और जलन होती है जो कई कई दिन तक थोड़ी बहुत बनी रहती है । कहीं कहीं ८-१० इंच के बिच्छ भी पाए जाते हैं जिनके डंक मारने से आदमी मर भी जाते हैं । इसके संबंध में अनेक प्रकार की किंवदंतियाँ प्रसिद्ध हैं । कुछलोग कहते हैं कि यदि बिच्छू चारों ओर से आग के बीच में फँस जाय तो वह जलना नहीं पसंद करेगा; बल्कि जलने से पहले अपने डंक से ही अपने आपको मार डालेगा । कुछ लोग कहते हैं, जिसके शरीर में से किसी प्रकार निकाला हुआ अँक इसके डंक के विष को अच्छा कर सकता है; और इसी लिये लोग जीते बिच्छू को पकड़कर तेल आदि में डालकर छोड़ देते हैं और बिच्छू के मर जाने पर उस तेल में डंक के विष को दूर करने का गुण मानने लगते हैं । पर इन सब किंवदंतियों में कोई सार नहीं है । - एक प्रकार की घास जिसके शरीर में छू जाने से बिच्छू के काटने की सी जलन होती है
- काकतुंड़ी का पौधा या उसका फल , (क्व॰)
बिच्छू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबिच्छू के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेंगने वाला जहरीला जन्तु, जिसके डंक मारने से प्राणियों को बहुत पीड़ा होती है
बिच्छू के गढ़वाली अर्थ
- एक प्रसिद्ध जहरीला छोटा जानवर, बिच्छू
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर की अंगुलियों का आभूषण- बिछवा
- scorpion.
Noun, Masculine
- an ornament worn in the toes (traditionally by married woman whose husband is alive).
बिच्छू के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वृश्चिक
Noun
- scorpion.
बिच्छू के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृश्चिक, बिच्छू।
बिच्छू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा