बिछिआ

बिछिआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिछिआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an ornament worn in one of the toes (traditionally, by a married woman whose husband is alive)

बिछिआ के हिंदी अर्थ

बिछिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर की उँगलियों में पहनने का एक प्रकार का छल्ला

    उदाहरण
    . तब या प्रकार नूपुर के शब्द अनवट बिछियान के पाइलन के तथा कटिसूत्रन के सब्दन सों पधारे। . अनवट बिछिया नखत तराई।

  • सुहागिन स्त्रियों द्वारा पैरों की उँगलियों में पहना जाने वाला आभूषण

बिछिआ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बिछिआ के अंगिका अर्थ

बिछिया

  • पैर की अंगुलियों में पहनने का एक प्रकार का छल्ला

बिछिआ के कन्नौजी अर्थ

बिछिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों के पैर की उँगलियों में पहने जाने वाला एक आभूषण जिसे सौभाग्यवती स्त्रियाँ पहनती हैं

बिछिआ के बघेली अर्थ

बिछिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियों का गहना जो पाँव की उँगली में पहनी जाती है

बिछिआ के ब्रज अर्थ

बिछिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर की उँगली में पहना जाने वाला एक आभूषण

    उदाहरण
    . विछिया झनक उठ एक ही झमक तें।

बिछिआ के भोजपुरी अर्थ

बिछिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर की उँगलियों का छल्ला

    उदाहरण
    . उहाँके बिछिया पेन्हले बानी।

Noun, Feminine

  • toe ring worn by women as a sign of their married state.

बिछिआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बिच्छू
  • पैर की उँगलियों में पहनने का अँगूठीनुमा एक गहना
  • (बीछना) फ़सल काटने से झड़े बाल तथा दाना चुनने का काम, ऊंछ, लोढ़ा, चुनिआ-बिछिआ

बिछिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाएरक औंठी जे बीछक आकारक होइत अछि
  • लोढ़नाइ, एक-एक कए बिछबाक क्रिया

Noun

  • ring worn on toe and other digits of foot by woman.
  • act of picking up.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा