बिछुआ

बिछुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बिछुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियों द्वारा कमर में धारित झूलनदार साकल

बिछुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see बिछिया
  • see बिच्छू

बिछुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिछिया. 2. बीछी, एक जहरीले डंक वाला जन्तु. 3. कमर में लटकाया जाने वाला एक आभूषण

बिछुआ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के पैरों की अंगुलियों में पहने जाने वाली अंगूठी

बिछुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिच्छू (लो.गी.मे) करधनी, स्त्रियों का कमर में पहिनने का आभूषण

बिछुआ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बिछिया' ; अस्त्र विशेष , एक प्रकार की छुरी ; सन की पूली; विषैला पौधा विशेष

बिछुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पैर की उंगलियों में पहनने का एक जेवर

बिछुआ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बिछिकें जमा कएल

Adjective

  • gathered by picking up

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा