बिदा

बिदा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बिदा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रुखसत, खानगी, प्रस्थान; जाने की क्रिया या भाव; बिदागरी, रोकशदी

बिदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रस्थान , गमन , रवानगी , रुखसत

    उदाहरण
    . बेटी को बिदा कै अकुलाने गिरिराज कुल व्याकुल सकल शुद्धि बुद्धि बदली गई ।

  • जाने की आज्ञा

    उदाहरण
    . माँगहु बिदा मातु सन जाई । आवहु बेगि चलहु बन भाई ।

  • द्विरागमन , गौना

बिदा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रस्थान जाने की आज्ञा

बिदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिदाई

बिदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रवानगी 2. जाने की इजाजत 3. गौना

बिदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रस्थान, गमन, भावुकतापूर्ण वातावरण में प्रस्थान, विधि, व्यवस्था

बिदा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बड़ी बिदी ; एक गोपी का नाम

स्त्रीलिंग

  • विसर्जन, प्रस्थान , गमन ; जाने की अनुमति

    उदाहरण
    . पछिताइ बिदा यहि मांगी अब ।

  • द्विरागमन , गौना

बिदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रस्थान गमन

Noun

  • departure, setting out.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा