बिदाई

बिदाई के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बिदाई के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिदा होएबाक कलक उपचार / उपहार

Noun

  • sending off; presentation made while sending off.

बिदाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a send-off, farewell, an adieu

बिदाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिदा होने की क्रिया या भाव
  • बिदा होने की आज्ञा
  • वह धन जो किसी को बिदा होने के समय, उसका सत्कार करने के लिये दिया जाय

बिदाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रवानगी. 2. विदा करते समय दिये जाने वाले रुपये आदि

बिदाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बिदा होने की क्रिया अथवा भाव , बिदा होने की आज्ञा; वह द्रव्य जो सत्कारार्थ बिदा के समय दिया जाए

बिदाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बिदा होने की क्रिया या भाव; वर या वधू को विदा करते समय दिया जानेवाला सामान, धन आदि वस्तुएँ

बिदाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा