बिदरी

बिदरी के अर्थ :

बिदरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की ओढ़नी जिसकी सफ़ेद ज़मीन पर लाल चौक होते हैं इसका प्रयोग ढीमर आदि जातियाँ विवाह में करती हैं

बिदरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जस्ते और ताँबे के मेल से बर्तन आदि बनाने का काम जिसमें बीच-बीच में सोने या चाँदी के तारों से नक़्क़ाशी की हुई होती है, बिदर की धातु का काम
  • बिदर धातु का बना हुआ सामान

हिंदी ; विशेषण

  • बिदर या बिदर्भ संबंधी, बिदर का

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिदलित

    उदाहरण
    . बिदरी कहे बीधि तेहि लूटा अवर जहाँ तक पोता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा