bigaa.Dnaa meaning in hindi
बिगाड़ना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु के स्वाभाविक गुण या रूप को नष्ट कर देना, किसी पदार्थ में ऐसा विकार उत्पन्न करना जिससे उसकी उपयोगिता नष्ट हो जाय, जैसे, कल बिगाड़ना, रसोई बिगाड़ना
- किसी पदार्थ को बनाते समय या कोई काम करते समय उसमें कोई ऐसा विकार उत्पन्न कर देना जिससे वह ठीक या पूरा न उतरे, जैसे,— इतना सब कुछ करके भी अंत में तुमने जरा से के लिये बात बिगाड़ दी
- दुरवस्था को प्राप्त कराना, बुरी दशा में लाना, जैसे,—दुर्व्यसन ही युवकों को बिगाड़ते हैं
- नीति- पथ से भ्रष्ट करना, कुमार्ग में लगाना, जैसे,—महाजनों ने रुपए देकर उनके लड़के को बिगाड़ दिया
- स्त्री का सतीत्व नष्ट करना, पतिव्रत्य भंग करना
- स्वभाव खराब करना, बुरी आदत लगाना
- बहकाना
- व्यर्थ व्यय करना, जैसे,—तुम तो यों ही अनावश्यक कामों में रुपए बिगाड़ा करते हो
बिगाड़ना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में बिगाड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
विगाड़ना - ਵਿਗਾੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
बगाडवुं - બગાડવું
उर्दू अर्थ :
बिगाड़ना - بگاڑنا
कोंकणी अर्थ :
बिगडप
बिगाड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा