बिहारि

बिहारि के अर्थ :

बिहारि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बसातक तीव्र गतिएँ चलब

Noun

  • storm, hurricane.

बिहारि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • belonging or pertaining to बिहार

बिहारि के हिंदी अर्थ

बिहारी

संस्कृत ; विशेषण

  • बिहार करनेवाला

    उदाहरण
    . एक इहाँ दुख देखत केशव होत उहाँ सुरलोक बिहारी ।

  • बिहार राज्य का या वहाँ की संस्कृति, भाषा आदि से संबंधित

    उदाहरण
    . वह बिहारी राजनीति में रुचि रखता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण का एक नाम
  • हिंदी के एक रीतिकालीन कवि
  • बिहार का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो

    उदाहरण
    . कई बिहारी मेरे अच्छे मित्र हैं ।

  • बिहार राज्य का निवासी, भारत के राज्य बिहार से संबंधित

बिहारि के कन्नौजी अर्थ

बिहारी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदी रीतिकाल के प्रसिद्ध शृंगारी कवि जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध ग्रंथ 'सतसई' की रचना की है
  • बिहार का रहने वाला

बिहारि के बुंदेली अर्थ

बिहारी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण भगवान

बिहारि के ब्रज अर्थ

बिहारी

विशेषण

  • विहार करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण का एक नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा