bii.Dhaa meaning in magahi
बीड़ा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लगे पान की खिल्ली, सादी गिलौरी
बीड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- seasoned and folded betel-leaf
बीड़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ज़िम्मेदारी; भार
- किसी बहुत कठिन काम करने के लिए किया गया सार्वजनिक संकल्प
- सादी गिलौरी जो पान में चूना, ��त्था, सुपारी आदि डालकर और लपेठकर बनाऊ जाती है , खीली
- खीली; पान की गिलौरी
-
वह डोरी जो तलवार की म्यान में मुँह के पास बँधी रहती है
विशेष
. म्यान में तलवार डालकर यह डोरी तलवार के दस्ते की खूँटी में बाँध दी जाती है जिससे वह म्यान से निकल नहीं सकती । - गाने-बजाने वाले दलों आदि को किसी अवसर के लिए दिया जाने वाला धन
- म्यान के मुँह पर बँधी डोरी
- पान का वह रूप जो कत्था, चूना लगाकर उसे लपेटने या तह करने पर होता है
- उक्त प्रथा के आधार पर, परवर्ती काल में, कोई काम करने के लिए किसी को नियुक्त करने के संबंध में होनेवाला पारस्परिक निश्चय, मुहा०-बीड़ा देना = (क) किसी को कोई काम करने का भार सौंपना, (ख) नाचने-गाने, बाजा बजाने आदि का पेशा करनेवालों को कुछ पेशगी धन देकर यह निश्चय करना कि अमुक दिन या अमुक समय पर आकर तुम्हें अपनी कला का प्रदर्शन करना होगा
- धान के पयाल को बुन और लपेटकर बैठने के लिए बनाया हुआ गोल आसन
- पेड़ की पतली टहनियों से बुनकर बनाया हुआ मेंडरे के आकार का लंबा नाल जो कच्चे कुएँ में भगाड़ की मजबूती के लिए लगाया जाता है
- पान के पत्ते पर कत्था, चूना आदि लगाकर तथा उस पर सुपारी आदि रखकर उसे (पत्ते को) विशेष प्रकार से मोड़ कर दिया जानेवाला तिकोना रूप, खीली, गिलौरी, मुहा०-बीड़ा उठाना = कोई महत्त्वपूर्ण या विकट काम करने का उत्तरदायित्व या भार अपने ऊपर लेना, बीड़ा डालना या रखना कोई कठिन काम करने के लिए सभा में लोगों के सामने पान की गिलोरी रखकर यह कहना कि जो इसका भार अपने ऊपर लेना चाहता हो, वह यह बीड़ा उठा ले, विशेष-मध्य युग में राज-दरबारों में यह प्रथा थी कि जब कोई विकट काम सामने आता था, तब थाली में पान का बीड़ा, सबके बीच में रख दिया जाता था, जो व्यक्ति वह काम करने का उत्तरदायित्व या मार अपने ऊपर लेने को प्रस्तुत होता था, वह पान का बीड़ा उठा लेता था, इसी से उक्त मुहा० बने हैं
बीड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबीड़ा से संबंधित मुहावरे
बीड़ा के अंगिका अर्थ
बीड़ा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पान की गिलोरी
बीड़ा के कन्नौजी अर्थ
बीड़ा, बीरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पान की गिलौरी, पान
बीड़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी काम को करने का भार |
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिनाई के लिये पतले पत्थर |
Noun, Masculine
- an earnest pledge, undertaking, an assignment, accepting a challenge.
Noun, Masculine
- thin stones for brick laying.
बीड़ा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लगा हुआ और मुड़ा हुआ पान ; पाँच या दस पान का गोल किया हुआ बीड़ा जो हर भौग के बाद प्रसाद के साथ भक्तों में वितरित किया जाता है
बीड़ा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गिलौरी;
Noun, Masculine
- folded betel leaf.
बीड़ा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खड़/ लता आदिक भिडिआएक वलयाकार बनाओल कोनोवस्तु
- पानक खिल्ली
Noun
- ring-shaped pad made of straw/cloth.
- wad/roll of betel leaf ready for chewing.
बीड़ा के मालवी अर्थ
बीड़ा
विशेषण
- कठिन कार्य को कर डालने का साहस, हिम्मत, शराब एकत्र करने का कूपा जो प्रायः ऊँट या चमड़े का थैलीनुमा होता है, सीदड़ा।
- पान के बीड़े।
बीड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा