बीजक

बीजक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीजक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • माल भेजने में वस्तु, दर, मूल्य आदि का व्यौरा बताने वाला लिखित पत्र (व्यवसाय)

बीजक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an invoice
  • a bill (of purchase)

बीजक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूची, फिहरिस्त
  • वह सूची जिसमें माल का ब्योरा, दर और मूल्य आदि लिखा हो, यह सूची बेचनेवाला माल के साथ खरीदनेवाले के पास भेजता है
  • वह सूची जो किसी गड़े हुए धन की, उसके साथ रहती है
  • असना का वृक्ष
  • बिजौरा नीबू
  • बीज
  • वे फल जिसमें बीज अधिक हों, जैसे, अंजीर ,
  • जनम के समय बच्चे की वह अवस्था जब उसका सिर दोनों भुजाओं के बीच में होकर योनि के द्वार पर आ जाय
  • कबीरदास के पदों के तीन संग्रहों में से एक

बीजक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बीजक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गड़े हुए धन का संकेत देने वाला शिला या ताम्रपत्र जो लेख, बेचे गये माल के मूल्य का विवरण सहित माँग- पत्र

बीजक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कबीरदास के काव्य का एक संग्रह विशेष ; हिसाब का वह पर्चा जिसमें बेचे हुए माल की कीमत आदि लिखी रहती है; वह ताँबे या पत्थर पर खुदी सांकेतिक भाषा जो गढ़े हुए धन को बतलाए ; असना का पेड़ ; योनि के बाहर निकलने के समय बच्चे को मुद्रा विशेष

बीजक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खरीद-बिकरीम पठाओल जाइत बस्नुजातक सूची

Noun

  • invoice.

अन्य भारतीय भाषाओं में बीजक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

फे़हरिस्त - فہرست

सूची - فہرست

पंजाबी अर्थ :

बीजक - ਬੀਜਕ

गुजराती अर्थ :

यादी - યાદી

सूचि - સૂચિ

वीजक - વીજક

कोंकणी अर्थ :

सूची वळेरी

बिल

आंकडो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा