बीजी

बीजी के अर्थ :

बीजी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बीज या बीजों से युक्त, जिसमें बीजहों, बीजवाला
  • बीज संबंधी, जिसका संबंध बीज से हो

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी फल या बीज के अंदर की गिरी, गिरी, मींगी, जैसे- ख़रबूज़े की बीजी
  • पिता, बीज से उत्पत्ति करनेवाला बाप, क्षेत्री का उलटा
  • गुठली
  • सूर्य

बीजी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुठली;

    उदाहरण
    . आम के बीजी फेंक द।

Noun, Feminine

  • fruit stone.

बीजी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे.'बिज्जी'

बीजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सपनौर
  • पक्षी (वंशावली) में मूल कुल-पुरुष

Noun

  • mongoose, Ursus indicus.
  • originator of a family-line in Panchhi

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा