बीजना

बीजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीजना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'बीजत'

    उदाहरण
    . सोहत चंद चिराग बीजना करत दसौं दिस ।


सकर्मक क्रिया

  • पंखा डुलना

    उदाहरण
    . केइ कोमल पद लै रींजत । केई लै कुसुम बीजना बीजत ।

  • रात्रि का भोजन करना, व्यालू करना

बीजना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बीजना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ का पंखा

बीजना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंखा, बिजना

    उदाहरण
    . उदा. कय मित्र हू तीनऊँ बैरे सुगन्ध के बीजना लैके डुलायबे आउती (लो.गी.) ।

बीजना के ब्रज अर्थ

बीजन

पुल्लिंग, सकर्मक

  • दे० 'बीजना'

    उदाहरण
    . सम हरन करन बीजना से बरम्हाइयं ।

  • पंखा डुलाना , हवा करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा