bii.n.Daa meaning in awadhi

बींड़ा

बींड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बींड़ा के अवधी अर्थ

  • देखिए : 'बिंड़वा'

बींड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'बीड़ा'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ की पतली टहनियों से बुनकर बनाया हुआ मेंडरे के आकार का लंबा नाल जो कच्चे कुएँ या चोड में इसलिए दिया जाता है कि उसका भगाड़ न गिरे, बींड
  • धान की पयाल को बुन और लपेटकर बनाया हुआ गोल आसन जिस पर गाँव के लोग आग के किनारे बैठकर तापते हैं

    विशेष
    . पहले पयाल को बुनकर उसका लंबा फीता बनाते हैं। फिर उस फीते कोवतुं लाकार लपेटकर ऊपर से रस्सी से कसकर बाँध देते हैं। यह गोल होता है और बैठने के काम आता है।

  • घास आदि को लपेटकर बनाई हुई गेंडुरी जिस पर घड़े रखे जाते हैं
  • वह गेंडुरी जिसे सिर पर रखकर घड़े, टोकरे आदि का भार उठाते हैं
  • बड़ी बींड़ी, लुंडा
  • जलाने की लकड़ी या बाँस आदि का बाँधकर बनाया हुआ बोझ
  • पिंडी, पिंड

बींड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा