बीरा

बीरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बीरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान का बीड़ा, वि॰ दे॰ 'बीड़ा'

    उदाहरण
    . उन हँस कै बीरा दई हरषि लुई सुखदान । होन लगी अब दुहुन की मग मधुरी मुसकान । . जब तू आपनी स्त्री के पास जाय तब यह बीरा खोलि कै आधो लीजो आधी स्त्री को दीजो ।

  • वह फूल फल आदि जो देवता के प्रसाद स्वरूप भक्तों आदि को मिलता है, —कत अपनी परतती नसावत मैं पायो हरि हीरा, सूर पतित तबहीं लै उठिहै जब हँसि दैहै बीरा, —सूर (शब्द॰)

बीरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' बीड़ा, पान का बीड़ा

बीरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बीड़ा

  • भभूति प्रसाद (देवता का)

बीरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान की गिलौरी, पान
  • भाई. 2. पान की गिलौरी

    उदाहरण
    . पान पचासी महोबे को बीरा (लोकगीत)

बीरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पान का बीड़ा, डिठौना,

बीरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पान का बीड़ा, प्रतिज्ञा

बीरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. बीड़ा, बीरा उठाबो-कोई काम करने का भार लेना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा